चंडीगढ़, 31 मई (वीएनआई)| पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान के मुताबिक, सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीदवार ने 2,000 से अधिक वोटों से बढ़त बनाई हुई है।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लादी शेरोवालिया शिरोमणि पहले दो दौर की मतगणना के बाद अकाली दल के अपने प्रतिद्वंद्वी नायब सिंह कोहर से आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह काफी पीछे हैं। फरवरी में अकाली दल के विधायक अजीत सिंह कोहर के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
पूर्व मंत्री अजीत सिंह कोहर इस सीट से पांच बार चुने गए थे। उनके बेटे नायब सिंह कोहर को अकाली दल ने चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार मैदान में 12 उम्मीदवार थे। 28 मई को हुए मतदान में कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। पंजाब में मार्च 2017 से कांग्रेस की सरकार है।
No comments found. Be a first comment here!