नई दिल्ली, 06 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायलय का फैसला आने के 24 घंटों के भीतर ही केजरीवाल सरकार ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दोबारा केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के साथ टकराव का रास्ता अपना लिया है।
गौरतलब है पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर चल रही जंग पर सर्वोच्च न्यायलय के निर्देशों के बावजूद दिल्ली की राजनीती में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर से फिर से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने फिर से अधिकारियों को डराना, धमकाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार कानूनी व्यवस्था पर विश्वास रखते हुए उपराज्यपाल के साथ मिलकर लोगों के लिए काम करे। वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इस बात पर दुख जताया कि सर्वोच्च न्यायलय का फैसला आने के चौबीस घंटों के अंदर ही अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है और इसके लिए वह फिर से उप राज्यपाल और केंद्र सरकार पर ही दोष मढ़ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!