पटना, 10 नवंबर, (वीएनआई) एनडीए में सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी से उनका गठबंधन कायम रहेगा, लेकिन जेडीयू से उनका कोई गठबंधन नहीं है।
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, लोकतंत्र में एक आम आदमी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच सकता है। यही लोकतंत्र की सुंदरता है। उन्होंने आरएलएसपी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि, पार्टी ने 28 नवंबर को ऊंच-नीच दिवस मनाने का भी घोषणा की है, जो दरअसल नीतीश कुमार के वक्तव्य के खिलाफ होगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनकी पार्टी का गठबंधन जदयू से नहीं है। भाजपा और लोजपा से है। जदयू से गठबंधन कराना है तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पहल करनी होगी और पूछना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे लिए एतराज लायक' शब्दों का प्रयोग क्यों किया। इससे मैं आहत हूं। कुशवाहा ने कहा कि सीएम को अपना शब्द वापस लेना चाहिए। अगर वह सफाई देना चाहते हैं तो जनता के बीच दें। बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात पर कहा कि रालोसपा बासी भात नहीं खाती है।
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि वह जल्दी ही दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे और सीट शेयरिंग को लेकर बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बात नहीं बनती है तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलेंगे। कुशवाहा ने खुद को एनडीए गठबंधन का स्थाई हिस्सा बताते हुए कहा कि वह जेडीयू की तरह 'आए-गए' वाले नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि, 2020 के लिए बिहार में सीएम का उम्मीदवार कोई भी हो सकता है। यह अभी दूर की बात है। वहीं कुशवाहा बयान पर पटलवार करते हुए जेडीयू ने कहा कि, मुख्यमंत्री की कुर्सी कोई रसगुल्ला नहीं है, यह लोगों की पसंद से तय होती है।
No comments found. Be a first comment here!