अम्मान, 21 मई (वीएनआई)| फिलीस्तीनी और इजरायली वार्ताकारों ने शनिवार को कहा कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष के लिए दो स्वतंत्र देशों वाली समाधान नीति जरूरी है।
वर्ल्ड इकोॉमिक फोरम के दौरान प्रमुख फिलीस्तीनी वार्ताकार सेइब इरेकात और इजरायल की पूर्व विदेश मंत्री जिपी लिवनी ने कहा कि दो देशों वाली समाधान नीति से एक स्वतंत्र फिलीस्तीन का गठन हो सकता है। इरेकात ने कहा, हम इजरायल के साथ शांति वार्ता कर रहे हैं। पूर्व की गलतियों से बचते हुए हम चाहते हैं कि इजरायल सरकार फिलीस्तीन की सीमाओं और अन्य मुद्दों का खाका तैयार करे।" इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए लिवनी ने दो देश समाधान नीति की सराहना की।