भोपाल, 11 जून (वीएनआई)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राज्य में शांति बहाली और किसानों की समस्याएं निपटाने के लिए भेल के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास का आज दूसरा दिन है।
बीते शनिवार को उन्होंने कई किसान संगठनों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थी। राज्य में एक जून से 10 जून तक चले किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ चौहान ने शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया है। उनका कहना है कि जब तक राज्य में शांति बहाल नहीं हो जाती है तब तक उनका उपवास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान आज भी उपवास पर रहेंगे और किसानों से अलग से बातचीत करेंगे। साथ ही सरकारी बैठकों का दौर भी जारी रहेगा।