नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन ना हटाने को लेकर कहा है कि महाराष्ट्र से जल्दबाजी में लॉकडाउन ना हटाने का उनका फैसला सही है और वो इसपर मजबूती से कायम हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे हैं, क्या वो लोग कोरोना वायरस से हो रही मौतों की जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस के साथ चलना आसान काम नहीं है और इसके लिए अर्थव्यवस्था व जनता के स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार लॉकडाउन जारी रखने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी उद्धव ठाकर से कहा था कि वो राज्य में कारोबार और उद्योग धंधों से संबंधित प्रतिष्ठानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 3,57,117 तक पहुंच चुके है, जिनमें से 1,99,967 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस के कारण अभी तक राज्य में 13,132 लोगों की जान गई है।