चेन्नई, 11 नवंबर, (वीएनआई) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलिनसामी ने महागठबंधन को लेकर आज बड़ा बयान देते हुए डीएमके की तुलना गिरगिट से कर दी है।
गौरतलब है महागठबंधन के तहत सारे विपक्षी दल एक होने की बात कर रहे हैं, जिससे कि 2019 लोकसभा चुनावों में वो बीजेपी को हरा सकें इसलिए विरोधी दलों के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है लेकिन अब इसी मसले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलिनसामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डीएमके और चंद्रबाबू नायडू गिरगिट की तरह है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी बिल्कुल एक गिरगिट की तरह है, पहले वह बीजेपी के साथ थे लेकिन अब उन्हें बीजेपी सांप्रदायिक और अछूत लग रही है। चंद्रबाबू नायडू भी 4 सालों तक बीजेपी के साथ थे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपना स्टैंड बदल लिया इसलिए वह भी गिरगिट की तरह ही हैं। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बताया है कि 22 नवंबर को वो दिल्ली में विपक्षी दल बैठक करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!