रांची, 17 जुलाई, (वीएनआई) सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर झारखंड के पाकुड़ में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। हमले के बाद उन्होंने कहा कि कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं था, जबकि भाजपा के लोगों ने पहले ही प्रदर्शन की बात कही थी।
अग्निवेश ने कहा कि मैंने एसपी और डीएम को फोन कर पहले प्रदर्शन को लेकर बताया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं जैसे ही बाहर आया वो लोग मुझ पर टूट पड़े। मुझे पीटा गया और भद्दी गालियां दी गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में वीडियो है, मीडिया के पास फोटो और वीडियो है। ऐसे में हमलावरों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए।
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश पर हमला नहीं किया। गौरतलब है कि आज झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े भी फाड़ डाले गए। हिन्दू संगठनों के लोग स्वामी अग्निवेश के दौरे पर को लेकर यहां विरोध जताने पहुंचे थे। ऐसे में जब स्वामी अग्निवेश उनके सामने आए तो उन पर हमला कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!