नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस और बीजेपी के बीच 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म को लेकर छिड़ी जंग के बीच शिवसेना ने मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल पीएम नहीं, बल्कि एक कामयाब प्रधानमंत्री बताया है।
भाजपा इस मामले को जहाँ भुनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं फिल्म को लेकर शिवसेना की राय कुछ और ही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री देश की 10 सालों तक सेवा करे और लोग उनका सम्मान करे तो वो एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कैसे हो सकता है। उनका कहना है कि पीवी नरसिम्हाराव के बाद कोई कामयाब पीएम रहा है तो वे मनमोहन सिंह हैं।
गौरतलब है अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद बढ़ गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर पर कांग्रेस जमकर हमला कर रही है तो बीजेपी भी इस मुद्दे को कांग्रेस के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश में लगी है। यह फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब पर आधारित है।
No comments found. Be a first comment here!