नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) शिवसेना ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान को लेकर मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
महाराष्ट्र में अपनी सरकार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त शिवसेना का मानना है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्तव में महाराष्ट्र सरकार मजबूत और अभेद्य है। संपादकीय में मध्य प्रदेश के सियासी संकट के लिए कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमे कहा गया है कि पार्टी ने अपने युवा नेताओं की महत्वकांक्षाओं को नजरअंदाज किया। सामना में कहा कि हालांकि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की धुरी हैं लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता को पूरी तरह से दरकिनार कर देना बिल्कुल सही नहीं है। वहीँ शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले वर्ष भाजपा ने सिंधिया को हराने में अपनी पूरी ताकत झोंकी थी और अब उनका खुले हाथों से पार्टी के भीतर स्वागत किया जा रहा है।
संपादकीय में आगे लिखा गया है कि भाजपा को महाराष्ट्र में दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए और याद रखना चाहिए कि जैसा कि हाल ही में उन्हें बड़ा झटका लगा था वैसा ही झटका मध्य प्रदेश में भी लग सकता है। गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं, उनके अलावा 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण राज्य में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!