मुंबई, 16 जुलाई, (वीएनआई) शिवसेना ने भगोड़े विजय माल्या को 'स्मार्ट' बताने वाले मोदी सरकार के मंत्री जूएल ओराम के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को 'मेक इन इंडिया' और स्टार्टअप के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शराब व्यापारी विजय माल्या के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि एक तरफ तो पीएम मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हजारों करोड़ के मामले में फरार चल रहे विजय माल्या को अपना आदर्श मानते हैं। शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर बोलते वक्त जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी थी लेकिन बावजूद इसके, कुछ नेता अभी भी ऐसी बातें करते हैं। जो बीजेपी के नेता राहुल गांधी और शशि थरूर के मुस्लिमों पर दिए गए बयान को लेकर बोलते हैं, उन्हें अपने ब्रांड एंबेसडर माल्या पर भी बोलना चाहिए।
शिवसेना ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हजारों करोड़ के केस में भगोड़ों को अपना आदर्श मानते हैं। अगर पार्टी की नीति यही है तो 'मेक इन इंडिया' और स्टार्टअप का ब्रांड एंबेसडर माल्या को बना देना चाहिए। शिवसेना ने डीएसके ग्रुप धोखाधड़ी के मामले और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई भविष्य में उनकी प्रशंसा करना शुरू कर दे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
No comments found. Be a first comment here!