नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी कैबिनेट में शामिल एकमात्र शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने आज अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दिया है।
अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा गठबंधन नहीं रहा। ऐसे हालात में ऐसे माहौल में मैं कैबिनेट में रहूं, यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव पूर्व किए अपने वादे से मुखर गई। ऐसे माहौल में मैं कैबिनेट में रहूं, यह उचित नहीं है. इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को सौंप दिया है। गौरतलब है सावंत ने बीजेपी-शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर गतिरोध को देखते हुए ये इस्तीफा दिया है।
गौरतलब है कि शिवसेना का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी-शिवसेना में महाराष्ट्र में सरकार बनने पर ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद का समझौता हुआ था। वहीं बीजेपी ने ऐसे किसी समझौते से इनकार किया है।
No comments found. Be a first comment here!