भोपाल, 12 दिसंबर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत से दूर रहने के बाद भाजपा के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। उन्होंने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे दिया।
शिवराज ने कहा अब मैं मुक्त हूं, मैं आजाद हूं। मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है। चुनाव में हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट बढे़ हैं लेकिन सीटों की संख्या कम हुई है। उन्होंने ने चर्चित कवि शिवमंगल सिंह सुमन की कविता सुनाते हुए कहा, 'ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही वह भी सही। वहीं कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है और राज्यपाल ने उसे 12 बजे मिलने का समय दिया है।
No comments found. Be a first comment here!