नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि मोदी अब 2014 जैसे असरदार नहीं रहे गए हैं, उन्हें आगामी लोकसभा में बहुमत नहीं मिलने जा रहा है।
सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने लेख में कहा है कि आगामी चुनाव में त्रिशंकु लोकसभा की स्थिति बनेगी और ऐसी स्थिति का नितिन गडकरी इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने त्रिशंकु लोकसभा बनने की स्थिति में गडकरी के प्रधानमंत्री बनने की ओर इशारा किया है। उन्होंने अपने लेख में कहा है, भाजपा के कई नेता आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चिंतित हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हालिया बयानों से साफ है कि हवा किस तरफ बह रही है। गडकरी ऐसे नेता हैं जिनकी आरएसएस और बीजेपी दोनों जगह बराबर स्वीकार्यता है। राउत ने लिखा है, गडकरी को बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं मिले, इसके लिए राजनीतिक साजिशें रची गईं थी। अब गडकरी खंडित जनादेश के इंतजार में हैं। उन्होंने कहा है, हाल के दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का रजानीतिक कद बढ़ने और नरेंद्र मोदी का कद घटा है।
No comments found. Be a first comment here!