नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए कहा नेहरू की वजह से आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बना।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती की पूर्व संध्या के एक कार्यक्रम में कहा कि आज अगर एक 'चायवाला' देश का प्रधानमंत्री है, वो नेहरू के कारण ही हैं क्योंकि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु ने देश के संस्थानों को इतना मजूबत बनाया कि कोई भी व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का सपना देख सकता है और वहां तक पहुंच सकता है। वहीं इस बयान पर भाजपा ने भड़कते हुए थरूर की आलोचना करते हुए कहा कि आपके बयान में थोड़ा करेक्शन है, आज अगर मानवता है तो सिर्फ नेहरू की वजह से ही है, उनके रोल को सिर्फ प्रधानमंत्री बनाने तक ही सीमित ना करें।
जिसके बाद थरूर ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनका आशय ये था कि नेहरू की वजह से ही कोई सामान्य व्यक्ति भी देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है, ये लोकतंत्र की महानता है, मेरा मकसद किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं था। गौरतलब है कि शशि थरूर ने जवाहर लाल नेहरू पर एक किताब लिखी है, जिसका विमोचन मंगलवार रात को किया गया, इस मौके पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
No comments found. Be a first comment here!