नई दिल्ली, 04 अगस्त, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अगले अध्यक्ष को लेकर जारी मंथन के बीच शशि थरूर नए अध्यक्ष में हो रही लगातार देरी के प्रति पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आगाह कर रहे हैं।
शशि थरूर ने आज एक बार फिर कहा कि ऑल इंडिया प्रफेसनल कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस और खास तौर पर कांग्रेस कार्य समिति के वरिष्ठ नेतृत्व से आग्रह किया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद पर तत्काल कोई फैसला लें।शशि थरूर ने कहा कि, पार्टी में वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर आंतरिक चुनावों के बाद अंतरिम अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति से राष्ट्रव्यापी कांग्रेस की विश्वसनीयता मजबूत होगी।
गौरतलब है कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार, 29 स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और कार्य समिति के पुराने सदस्य नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए सीडब्ल्यूसी में शामिल नहीं हो सकते। ऐसे में 24 पूर्णकालिक सदस्य ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं जो कांग्रेस के ने अध्यक्ष को चुनेंगे। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 10 अगस्त को होनी है। जबकि कई राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
No comments found. Be a first comment here!