मुंबई, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि उन्होंने राफेल डील पर कभी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं किया और ना ही ऐसा करने वाला हूं।
शरद पवार ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं उन्होंने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया है लेकिन ऐसा नहीं है। गौरतलब है पवार ने हाल ही में कहा था कि राफेल सौदे में मोदी की नीयत पर शक नहीं होना चाहिए। उनके इस बयान के बाद एनसीपी में काफी विरोध हुआ और उनके एक सांसद ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद शरद पवार का यह बयान आया है।
शरद पवार ने आगे कहा है कि एयरक्राफ्ट की कीमत 650 से 1600 करोड़ कैसे हुई, इस पर सरकार को संसद में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में हुई अनियमितता की जांच के लिए केंद्र सरकार संयुक्त संसदीय समिति का गठन करे। हालांकि पवार ने कहा कि अभी तक मामले में कोई सबूत नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री या किसी के भी खिलाफ वो कोई सीधा आरोप नहीं लगा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!