कोलकाता, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है।
गौरतलब है 30बी, हरिश चटर्जी स्ट्रीट में ममता बनर्जी से मिलने आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो वॉच टॉवर स्थापित करने की योजना बनाए जाने की खबर आ रही है। इसकी लागत 74 लाख रु बताई जा रही है जो 90 दिनों में बनकर तैयार होगा। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी द्वारा दो वॉच टॉवर स्थापित करने के लिए टेंडर निकाले गए हैं। हालांकि पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि ऐसे किसी टॉवर के बनाने की बात नहीं है।
वहीं सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद प्रशासन ने वॉच टॉवर लगाने का निर्णय लिया है। दोनों छोर पर एक-एक वॉच टॉवर बनाने का प्रस्ताव है जिसकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसका निर्माण करने वाली संस्था अगले 5 सालों तक उक्त टॉवर की देखभाल की जिम्मेदारी भी संभालेगी।
No comments found. Be a first comment here!