नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) दिल्ली की सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के अधीन राम मनोहर लोहिया अस्पताल पर कोविड 19 की टेस्टिंग और इलाज को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल समय से रिपोर्ट नहीं देता, 4-7 दिन में रिपोर्ट दे रहा है। आज 70% लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के 24 घंटों के अंदर हो रही है क्योंकि 5-7 दिन तक रिपोर्ट नहीं आई। रिपोर्ट 24 घंटों में आनी ही चाहिए। उन्होंने अस्पताल पर आरोप लगाया कि, अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सैंपल लिए थे एक दिन 94% पॉजिटिव आए, हमने कुछ सैंपल दोबारा टेस्ट कराए तो 45% नेगेटिव निकले।
गौरतलब है आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि, दिल्ली सरकार ने आरएमएल अस्पताल के 30 नमूनों की फिर से जांच की जिन्हें कोविड-19 संक्रमित बताया गया था। उन्होंने कहा कि इनमें से 12 मामलों में संक्रमण नहीं पाया गया जबकि दो नमूनों की जांच बेनतीजा रही। इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पर गलत कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!