नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) देश में अचानक पैदा हुए बिजली संकट के बीच दिल्ली के उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मुश्किल स्थिति है और अगर केंद्र ने मामला ना संभाला तो परेशानी खड़ी हो सकती है।
ऊर्जा मंत्री जैन ने दिल्ली में ब्लैक आउट की आशंका से भी इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट इस पर निर्भर है कि केंद्र सरकार बिजली देंगी या नहीं। जबतक बिजली देते रहेंगे ब्लैकआउट नहीं होगा। अगर सप्लाई रुकी तो ब्लैक आउट होगा। उन्होंने कहा, केंद्र की ओर से दिल्ली को अभी आधी बिजली मिल रही है। हम महंगी बिजली खरीदकर लोगों को दे रहे हैं। केंद्र ने देश के सभी प्लांट का उत्पादन एकसाथ आधा कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई कोयला बिजली संयंत्र नहीं है। हम दूसरे राज्यों में स्थित कोयला संयंत्रों से बिजली खरीदते हैं। एनटीपीसी ने अपने सभी संयंत्रों की उत्पादन क्षमता को आधा कर दिया है। दिल्ली को आधी ही बिजली मिल रही है। इसके दो कारण हो सकते हैं, या तो कोयले की कमी है या फिर केंद्र ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है।
No comments found. Be a first comment here!