मुंबई, 05 मार्च, (वीएनआई) शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां विपक्षी नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं।
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में ये किया गया था, अब गोवा में यही सामने आया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के साथ भी ये हो रहा होगा, ऐसा मुमकिन है। उन्होंने आगे कहा है, जिस तरह से महाराष्ट्र के नेताओं के फोन टैप किए गए, वही पैटर्न गोवा में दोहराया जा रहा है। वहां सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई, दिगंबर कामत और गिरीश चोंकर के कॉल टैप किए जा रहे हैं। देश जानना चाहता है कि रश्म कौन, जो गोवा में टैपिंग के पीछे है। उन्होंने आगे कहा फोन टैपिंग शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रहा होगा, मुझे अखिलेश यादव की भी चिंता है।
No comments found. Be a first comment here!