नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन को जारी माथापच्चीसी के बीच आज शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली बैठक को लेकर शिवसेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री से मिलने का मतलब खिचड़ी पकना नहीं होता।
शिवसेना नेता संजय राउत से इस बारे में पूछा गया तो वो भड़कते हुए बोले कि प्रधानमंत्री से मुलाकात का मतलब हमेशा कोई खिचड़ी पक रही है होता है क्या, शरद पवार किसानों के लिए लड़नेवाले बहुत बड़े नेता हैं, उनकी पीएम मोदी से मुलाकात का कोई और अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए, हमने ही उनसे कहा था कि किसानों के सिलसिले में वो प्रधानमंत्री मोदी से मिले लेकिन इस मीटिंग का कोई और एंगल नहीं निकालना चाहिए, मुझे शरद पवार पर कोई शक नहीं है, दिसंबर के पहले हफ्ते में हम सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है महाराष्ट्र में सरकार को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच अभी भी पेंच फंसा हुआ है, वहीं शिवसेना लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है, इसी बीच शरद पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर मुलाकात करेंगे
No comments found. Be a first comment here!