लखनऊ, 1 नवम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की घोषणा के बाद अब सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार देर रात लखनऊ सहित तीन जगहों के महापौर के नामों की घोषणा कर दी।
सपा ने लखनऊ से मीरावर्धन को मेयर पद उम्मीदवार बनाया है। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में बताया गया है कि पार्टी ने राजधानी लखनऊ से मीरा वर्धन को प्रत्याशी बनाया है। मीरा आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवर्धन की पत्नी हैं। इसके साथ ही आगरा से राहुल चतुर्वेदी व फिरोजाबाद से राजनारायण मुन्ना गुप्ता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि सपा इससे पहले सात नगर निगमों में मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अब तक पार्टी कुल दस प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!