लखनऊ, 15 मार्च, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज चार नए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ अपर्णा यादव को संभल से टिकट की अटकलें खत्म हो गई।
अखिलेश यादव ने आज गोंडा से पंडित सिंह, कैराना से तबस्सुम हसन, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क और बाराबंकी से रामसागर रावत को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, गुरुवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ बनाए गए महागठबंधन में समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए 37 सीटें मिली हैं।
गौरतलब है कि संभल से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव चाहते हैं कि अपर्णा यादव को यूपी की सम्भल लोकसभा सीट से टिकट दिया जाए। मुलायम ने इस बारे में अखिलेश से चर्चा भी की है। वहीं इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शफीकुर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!