पटना, 07 जून, (वीएनआई) इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होती राजनीतिक गतिविधियों के बीच अमित शाह की आज होने वाली वर्चुअल रैली पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि एक्चुअल सच्चाई को छिपाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली का नाटक कर रही है।
बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने अमित शाह की वर्चुअल रैली के खिलाफ थाली पीटकर विरोध किया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास 10 सर्कुलर रोड पर थाली बजाई और बीजेपी की इस रैली का विरोध किया। वहीँ तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और केंद्र सरकार खिलाफ अपने सवालों के साथ बैनर जारी किया और कहा कि हम सरकार से मजदूरों, किसानों के हक की बात करेंगे और उनसे जवाब मांगेंगे। वहीँ तेजस्वी ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी स्थिति बीजेपी में लालकृष्ण आडवाणी जैसी हो गई है। उन्हें कोई पूछता नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!