पैरिस, 10 सितम्बर, (वीएनआई) पैरिस में बीते रविवार को एक व्यक्ति ने चाकू और लोहे की एक छड़ से हमला करके दो ब्रिटिश पर्यटक सहित सात लोगो को घायल कर दिया।
एक सूत्र ने बताया कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और माना जा रहा है कि वह अफगानिस्तान का नागरिक है। उन्होंने बताया कि इस हमले में कुछ भी आतंकवादी प्रकृति का नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि हमलावर ने सड़क पर अनजान लोगों को निशाना बनाया।
पुलिस ने बताया कि सात घायलों में से चार की हालत गंभीर है। वहीं पुलिस जांच टीम ने बताया कि बीते रविवार की शाम शहर में एक तालाब किनारे काफी लोग घूमने आते हैं और वहीं यह घटना हुई।
No comments found. Be a first comment here!