मुंबई, 25 जनवरी (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का असर देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 332.56 अंकों की छलांग लगाकर 27,708.14 पर और निफ्टी 126.95 अंकों की तेजी के साथ 8,602.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 87.25 अंकों की बढ़त के साथ 27462.83 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27736.83 के ऊपरी और 27439.68 के निचले स्तर को स्पर्श किया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,499.45 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,612.60 के ऊपरी और 8,493.95 के निचले स्तर को छुआ।