मुंबई, 01 मार्च, (वीएनआई) शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के नए संपादक के रूप में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को चुना गया है।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुखमंत्री बनने के बाद से ये पद खाली पड़ा था, रश्मि ठाकरे का नाम आधिकारिक तौर पर क्रेडिट लाइन में जारी कर दिया गया है। वहीं रश्मि ठाकरे का जन्म थाने के डोंबिवली में हुआ था और उन्होंने वाजे-केलकर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है, उनके पिता माधव पटनकर व्यवसायी हैं, रश्मि ठाकरे ने 1987 में जीवन बीमा निगम में कॉन्ट्रै्क्ट कर्मचारी के तौर पर ज्वाइन किया था।
गौरतलब है कि 'सामना की शुरुआत 23 जनवरी 1988 को बाल ठाकरे ने की थी, साल 1993 में 'सामना' के हिंदी संस्करण की शुरुआत हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!