नई दिल्ली, 23 जून (वीएनआई)| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज नामांकन के लिए संसद पहुंच गए हैं। 17 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोविंद का सामना विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मदीवार मीरा कुमार से होगा, जो 27 जून को नामांकन करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह कोविंद द्वारा नामांकन किए जाने के दौरान उनके साथ रहेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, रामनाथ कोविंदजी अपना नामांकन भरेंगे, इस दौरान उनके साथ रहूंगा।