नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने राम मंदिर के मुद्दे के पर कहा कोर्ट से हल नहीं निकला तो हमारे पास दूसरे विकल्प मौजूद है।
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के नेता हैं और एनडीए 2019 के लिए एकजुट है। उन्होंने कहा कि समस्या कांग्रेस और यूपीए में हैं, वहां नेता राहुल गांधी के नाम पर एकजुट नहीं हैं। वहीं राम माधव ने राम मंदिर पर अध्यादेश लाने को लेकर विकल्प खुले होने की बात कही। राम माधव ने कहा कि 2019 में हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सत्ता में वापसी करेंगे। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एनडीए से अलग होने पर माधव ने कहा कि कुशवाहा ने हमारा साथ छोड़ा है लेकिन हमलोग नए सहयोगियों को साथ जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं खासकर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में, हम नए साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
राम माधव ने आगे अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। जनवरी में मामले पर सुनवाई है.वो चाहते हैं कि मामले का निपटारा जल्द से जल्द कोर्ट से ही हो। उन्होंने कहा, अध्यादेश लाए जाने का विकल्प हमेशा हमारे पास है लेकिन यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले जल्द से जल्द निपटाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!