मुंबई, 28 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज शाम होने वाले उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि राज ठाकरे उद्धव के चचेरे भाई हैं, कुछ साल पहले उन्होंने शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी, दोनों ही के परिवार के बीच काफी दूरियां मानी जाती है लेकिन आज के शपथ ग्रहण समारोह में राज ठाकरे आने वाले हैं, वहीं ठाकरे खानदान से उद्धव पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो कि सीएम बनने जा रहे हैं। वहीं उद्धव ठाकरे की ओर से शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी न्योता दिया गया है, हालांकि, उनके आने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन पीएम मोदी ने शुभकामनाएं जरूर दी हैं, इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुद आदित्य ठाकरे न्योता देने गए थे, हालांकि, उनके आने की अभी पुष्टि नहीं हैं। इन सबके अलावा कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, अखिलेश यादव समेत देश के अन्य नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।
No comments found. Be a first comment here!