नई दिल्ली, 21 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा देश में और विदेशियों को लाने की जरूरत नहीं है।
राज ठाकरे ने आज कहा कि भारत में बस चुके पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से देश के ऊपर एक अनावश्यक बोझ बना हुआ है। उन्होंने कहा, ये प्रवासी पूरे देश में फैले हुए हैं और राज्यों को इनका अतिरिक्त भार उठाना पड़ता है। ये लोग स्थानीय युवाओं की नौकरी छीन रहे हैं। ऐसे प्रवासियों को हर जगह से ढूंढ़कर देश से बाहर निकाल देना चाहिए।
राज ठाकरे ने आगे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं इस पूरे खेल के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं। नागरिकता संशोधन कानून के इस एक कदम से उन्होंने देश का ध्यान आर्थिक संकट से हटाकर दूसरे मुद्दों पर लगा दिया। उन्होंने मैं जानना चाहता हूं कि क्या वाकई 135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में बाहर से और लोगों को लाने की जरूरत है, या फिर भारत शरणार्थियों के लिए एक धर्मशाला बन गया है। मैं ये सोचकर भी हैरान हूं कि क्यों कुछ धर्म के लोगों को नागरिकता देनी चाहिए और कुछ को नहीं देनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!