अमेठी, 24 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। वह यहाँ सांसद निधि से होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
राहुल गाँधी के अमेठी पहुंचने पर स्थानीय शिव मंदिरों के पुजारी उनका स्वागत और तिलक समारोह करेंगे। वहीं दौरे के पहले दिन राहुल गांधी महिलाओं और प्रधानों से चर्चाएं करेंगे। दौरे के दूसरे दिन सुबह साढ़े 11 बजे वे जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी उनके आने से पहले विशेष तैयारी कर रही है। गौरतलब है राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी 2019 में भाजपा का विजयी रथ रोकने के लिए की अपनी तैयारी जोरों पर कर रही है। हाल ही में राहुल गांधी राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार और मोदी पर जमकर हमला कर रहे हैं। माना जा रहा है राहुल अमेठी में इस मामले में और आक्रामक होंगे।
No comments found. Be a first comment here!