नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना के कारण महंगाई की मार झेल रही जनता पर पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों ने दुगुना बोझ डाल दिया है, जिसे लेकर अब कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खर्चे पर भी चर्चा करे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्च पे भी हो चर्चा।
गौरतलब है इस खबर में जिक्र है कि पिछले 8 दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं, लेकिन भारत में दाम नहीं कम हुए, बल्कि वो स्थिर हैं। वहीं पिछले साल देश में लगे लॉकडाउन ने आम आदमी की आर्थिक स्थिति को बुरी तरह से प्रभावित किया। लोगों को उम्मीद थी कि मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाएगी, लेकिन इसका उल्टा हो रहा है।