अहमदाबाद, 13 दिसम्बर (वीएनआई)| कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सबसे ज्यादा मदद की है और वह उनसे नफरत नहीं करते।
गुजराती समाचार चैनल जीएसटीवी को दिए साक्षात्कार में राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने मेरी सबसे ज्यादा मदद की है.. मैं उनसे कैसे नफरत कर सकता हूं। प्रधानमंत्री द्वारा नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, यदि आप धर्म और देश के इतिहास को देखें तो पाएंगे कि हमेशा नफरत का जवाब प्यार से ही दिया गया है। मुझमें क्रोध और घृणा की भावनाएं बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा, यह हमारे परिवार का स्वभाव है। शायद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से ही हमारे परिवार को यह सीख मिली है..।
No comments found. Be a first comment here!