नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट को देखते हुए पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण को लेकर केंद्र सरकार के जारी दिशा-निर्देशों में कुछ बदलाव किया है।
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने धार्मिक स्थलों पर प्रसाद चढ़ाने, लंगर बांटने और कम्युनिटी किचन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब राज्य के सभी धार्मिक स्थलों में प्रसाद, लंगर और कम्युनिटी किचन को अनुमति दे दी गई है। वहीं सरकार ने कहा कि 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों पर यह गाइडलाइन लागू हो गई है। हालांकि सरकार ने साफ-सफाई, हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की हिदायत भी दी गई है।
गौरतलब है कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 8 जून से देशभर के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए प्रसाद चढ़ाने और लेने पर प्रतिबंध है।
No comments found. Be a first comment here!