नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा पूरे मामले को नया रंग देने की कोशिश पर भारत ने इसे पाकिस्तान का नया प्रॉपेगैंडा बताया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को बेनकाब किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अब कोई विकल्प नहीं बचा तो वह अप्रासंगिक चीजें बता रहा है। उन्होंने कहा कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का फैसला सही दिशा में है। यह फैसला भारत की स्थिति के अनुकूल था। भारत ने जो जानकारी सैंक्शन कमिटी के सदस्यों को दिया था फैसला उसके अनुरूप था। गौरतलब है पाकिस्तान ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किये जाने पर यह कहकर अपनी कूटनीतिक नाकामी का बचाव किया है कि प्रस्ताव में पुलवामा समेत दूसरे हमलों का जिक्र न होने के कारण मसूद के खिलाफ इस फैसले पर आम सहमति बन सकी।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन ने पहले ही बता दिया कि उसने वीटो क्यों वापस लिया, हमारी मंशा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की रही है। इस डॉजियर में किसी घटना का नहीं बल्कि सबूतों का उल्लेख हैं जो मसूद अजहर के खिलाफ हैं, नोटिफिकेशन में सभी घटनाओं का जिक्र होना जरूरी नहीं है। यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई थी जो अब पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि मसूद को आतंकी घोषित करने वाला डॉजियर आतंकवादी का बायोडेटा नहीं है इसलिए इसमें आतंकवादी ने क्या किया है और किन घटनाओं में आतंकवादी का रोल रहा है यह दर्शाया नहीं गया है, मसूद अजहर पर बैन लगाने के प्रस्ताव में पुलवामा घटना का बहुत अहम रोल है। उन्होंने कहा हम आतंकवाद या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर किसी भी देश के साथ समझौता नहीं करते।
No comments found. Be a first comment here!