नई दिल्ली, 29 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर खुशखबरी दी कि देश में बाघों की संख्या बढ़कर 2967 हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने बाघों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य 4 साल पहले हासिल कर लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 जारी करते हुए कहा कि करीब 3000 बाघों के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सुरक्षित ठिकाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में बाघों की संख्या 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया गया था, हमने 4 साल पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। है। यह संकल्प से सिद्धि का बेहतरीन उदाहरण है। जब भारत के लोग कुछ पाने का लक्ष्य रखता है तो उन्हें हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता है।
मोदी ने आगे कहा, जब 14-15 साल पहले यह खबर आई थी कि देश में केवल 1400 बाघ बचे हैं, तो यह बहुत बड़ी चिंता की बात थी। एक बहुत मुश्किल काम सामने था, लेकिन जिस तरह संवेदनशीलता और आधुनिक तकनीक के साथ इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया वह तारीफ के काबिल है। बाघों की तीन चौथाई संख्या का बसेरा आज हिंदुस्तान है। वहीं सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व तमिलनाडु को सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व का पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में बाघों की गिनती हुई थी। तब इनकी कुल संख्या 2226 थी, जबकि 2010 में देश में 1706 बाघ थे।
No comments found. Be a first comment here!