केकेआर के हार से दुखी हैं शाहरुख खान

By Shobhna Jain | Posted on 26th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली 26 मई (वीएनआई) दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता का सफर बुधवार (25 मई) को सनराइजर्स से मिली हार के बाद खत्म हो गया, अपने दुःख को कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चीयरलीडर्स की रोती हुई फोटो ट्वीट कर बयान किया, शाहरुख खान ने टीम ने ट्वीट कर कहा, कि इनकार नहीं कर सकता कि बुरा महसूस हो रहा है. हम अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. कई बार आपका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन भी काफी नहीं होता है. ऑल द बेस्‍ट एस आर एच. इतना ही नहीं शाहरुख ने केकेआर के चीयर गर्ल्‍स को भी शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, मैं हमेशा केकेआर के लड़कों को ही शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन केकेआर के लिए इतना जोशोखरोश लाने वाली लड़कियों के लिए मैंने कुछ नहीं कहा. आपसे प्‍यार करता हूं लड़कियों, आपका शुक्रिया. गौरतलब है कि युवराज सिंह के उम्दा 44 रन के बाद अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को आईपीएल के एलिमिनेटर में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली जहां उसका सामना सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लायंस से होगा।युवराज के 30 गेंद पर 44 रन की मदद से सनराजइर्स ने आठ विकेट पर 162 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। सनराइजर्स के क्षेत्ररक्षकों ने कई बेहतरीन कैच लपककर साबित कर दिया कि कैच लपककर मैच जीते जाते हैं। 2012 और 2014 की चैम्पियन केकेआर के लिये मनीष पांडे को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। पांडे ने 28 गेंद में दो चौकों और एक छक्के के साथ 36 रन बनाए। सनराइजर्स के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। बेन कटिंग ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया। अब सनराइजर्स का सामना शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस से होगा जिसे हराकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर फाइनल में पहुंच चुका है। इससे पूर्व सदाबहार एबी डिविलियर्स ने अपनी दिलकश और अद्भुत बल्लेबाजी की बदौलत के साथ साथ इकबाल अब्दुल्ला की आलराउंड क्षमता दिखाने पर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने गुजरात लायन्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल नौ के फाइनल में प्रवेश किया था

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024
Today in History
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

एक गुर
Posted on 25th May 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india