नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्थिति में पहुंचने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा ब्लेम गेम खेलने से वायु प्रदूषण नियंत्रित नहीं होगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल के आरोपों पर पटलवार करते हुए दिल्ली से सटे राज्यों को एक साथ बैठकर इसका हल निकालने का सुझाव दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, दिल्ली के सीएम प्रदूषण का राजनीतिकरण कर रहे हैं और उन्होंने इसे ब्लेम गेम बना दिया है। खुद दिल्ली की सरकार ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 3500 करोड़ रुपये नहीं दिए थे, जिससे दिल्ली के प्रदूषण को कम किया जा सकता था। अगर हम समस्या के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे तो इससे समस्याएं और बढ़ेंगी। गौरतलब है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़े वायु प्रदुषण के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार को इसका जिम्मेदार बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने राजधानी में सभी स्कूलों के 5 नवंबर तक बंद रखने का आदेश भी जारी कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!