नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) केंद्र में बीते चार साल से पूर्ण बहुमत की चल रही मोदी सरकार के लिए आज अविश्वास प्रस्ताव की परीक्षा में पास होने साथ अपने संख्या बल को मजबूती से दिखाना होगा। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह-सुबह ट्वीट क सांसदों से सकारात्मक भूमिका की उम्मीद व्यक्त की है।
गौरतलब है कि बीजेपी भले ही संख्याबल के हिसाब से आश्वस्त हो पर विपक्ष की रणनीति को नाकाम करने और मतदाताओं तक पहुंचने के लिहाज से दोनों ही खेमों को इस मौके में 2019 का लॉन्चपैड दिखाई दे रहा है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संसद में आज वार-पलटवार देखने को मिल सकता है। वहीं बीजेपी को लगता है कि लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा उसे आम चुनाव के लिए अपने अभियान का लॉन्चपैड उपलब्ध कराएगी। साथ ही उसे सत्तारूढ़ एनडीए से बाहर के दलों का समर्थन मिलने में भी मदद मिल सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, 'हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर आगे आएंगे और एक सकारात्मक, व्यापक और बिना किसी व्यवधान के डिबेट सुनिश्चित करेंगे।' प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि इसका श्रेय जनता और हमारे संविधान निर्माताओं को जाता है। उन्होंने आगे लिखा कि पूरा भारत आज हमें करीब से देख रहा होगा।
No comments found. Be a first comment here!