रांची, 03 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव में आज खूंटी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर जिस विवाद को कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने लगातार लटकाए रखा, वो भी शांतिपूर्ण ढंग से हल हो गया। उन्होंने कहा कि आज जब झारखंड 19 साल का हो गया है, तब इस राज्य की जितनी जिम्मेदारी यहां की जनता की है, उतनी ही जिम्मेदारी मेरी है। आइए, हम सब मिलकर काम करें ताकि जब झारखंड 25 साल का हो तब इतना ताकतवर और सशक्त बन जाए कि कभी पीछे मुड़कर देखना न पड़े।
मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि आदिवासी हितों की रक्षा में भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। ये तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की ही भाजपा सरकार थी, जिसने जनजातीय समुदाय के लिए अलग झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों का गठन किया। उन्होंने कहा कि झारखंड देश के उन राज्यों में है, जहां की बहनों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ तेज़ी से तो मिला ही है, डबल लाभ भी मिला है।
No comments found. Be a first comment here!