नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां सौंपी गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देशभर की 100 पवित्र नदियों में विसर्जित करने की योजना है। आज दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में सभी भाजपा प्रदेश के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्षों को अटल की अस्थियां सौंपी गई जो अपने-अपने राज्यों में नदियों में विसर्जित करेंगे। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से सांसद चुने जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री बने थे, तो वहां सर्वदलीय प्रार्थना सभा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी और उनकी अस्थियां गोमती नदी में विसर्जित की जाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!