नई दिल्ली, 01 दिसंबर,(वीएनआई) कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मौजूदा सरकार अर्थव्यवस्था के मसले पर पूरी तरह तरह नाकाम रही है।
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार ने विकास दर को दोहरे अंको में पहुंचाना का वादा किया था लेकिन बीते चार साल में वो ऐसा कर पाने में नाकाम हैं। चार साल में एक दफा भी ऐसा नहीं हुआ कि विकास दर दोहरे अंको में पहुंची हो, सरकार इसमें फेल है। पी चिंदबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था जिस स्तर पर इस सरकार की नीतियों के चलते पहुंची है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। आज बड़ी-बड़ी कंपनियां दिवालिया हो रही हैं, जितने प्रोजेक्ट आज फंसे हुए हैं, कभी नहीं फंसे। बैंकों में एनपीए लगातार बढ़ रहा है। आसानी से लोन नहीं मिल रहे हैं, हर तरफ एक भारी संकट साफ नजर आ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!