हिलेरी ने राजनीतिक संगठन 'ऑनवार्ड टूगेदर' लॉन्च किया

By Shobhna Jain | Posted on 16th May 2017 | विदेश
altimg
वाशिंगटन, 16 मई । अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक संगठन शुरू किया है, जिसका उद्देश्य उन प्रतिरोध समूहों का वित्तपोषण करना है, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। सीएनएन की रपट के मुताबिक, क्लिंटन ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह एक खास कार्य में लोगों को शामिल व संगठित करने को लेकर उन्हें उत्साहित करने के मकसद से 'ऑनवार्ड टूगेदर' समूह लॉन्च कर रही हैं। समूह की एक वेबसाइट भी है। समूह के बारे में कहा गया है कि इसका मकसद प्रगतिशील मूल्यों को उन्नत करना तथा आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए काम करना है। इस महीने की शुरुआत में सूत्रों ने सीएनएन से कहा था कि पूर्व विदेश मंत्री एक संगठन बनाने के लिए सहायताकर्मियों तथा दानकर्ताओं के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं, जिसका मकसद उन समूहों का वित्तपोषण व निवेश करना होगा, जिसने उन्हें साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के वक्त से प्रभावित किया। समर्थकों तथा दानदाताओं को एक ई-मेल संदेश में क्लिंटन ने सोमवार को उन समूहों की चर्चा की, जिसमें स्विंग लेफ्ट (एक जमीनी नेटवर्क जो स्विंग डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेट उम्मीदवारों का समर्थन करता है), इमर्ज अमेरिका (एक समूह जिसने डेमोक्रेटिक महिला को राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए कहा), कलर ऑफ चेंज (एक आपराधिक न्याय सुधार पर केंद्रित संगठन), इनडिविजिवल (एक प्रयास जिसने पूरे देश के क्रांग्रेसनल टाउन हॉल में प्रदर्शन को फैलाया), रन फॉर समथिंग शामिल हैं। सीएनएन के मुताबिक, क्लिंटन ने ई-मेल में कहा, "एक देश के रूप में हम जिन चुनौतियों का सामना करते हैं, वे असल में हैं।" उन्होंने कहा, "लेकिन कोई बात नहीं कि हम क्या हासिल कर सकते हैं, जब हम आज अपने भीतर जिस जुनून व दृढ़ संकल्प को महसूस कर रहे हैं, उसके साथ मुकाबला करते हैं, और उसी ऊर्जा का प्रदर्शन साल 2017, 2018, 2020 और उससे आगे करते हैं।" क्लिंटन के एक सहयोगी ने कहा कि समूह दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, जिसका मतलब है कि वे अपने दानदाताओं की सूची जारी नहीं करेंगे। रन फॉर समथिंग के सह-संस्थापक अमांडा लिटमान ने एक बयान में कहा कि क्लिंटन के समर्थन से वह खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india