नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधी की मूर्ति के शिलन्यास के मौके पर चेन्नई में पार्टी कार्यालय अन्ना अरिविलयम में विपक्षी दलों के तमाम नेता आज शिरकत करेंगे।
भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधी की मूर्ति के शिलन्यास के मौके पर चेन्नई में आज कई नेता शिरकत करेंगे। इस मूर्ति का शिलान्यास सोनिया गांधी करेंगी, जबकि इस दौरान डीएमके मुखिया एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल और पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन और वी नारायणस्वामी भी मौजूद रहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीपीआई नेता, आईयूएमएल, एमएमके सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे। मूर्ति के शिलान्यास के बाद ये तमाम नेता वाईएमसीए मैदान पर इकट्ठा होंगे, जहां विशाल रैली को संबोधित करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!