गोंडा, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीते रविवार को भाजपा ध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो पूर्वांचल में खाता नहीं खोलने देंगे।
गोंडा में भारतीय समाज पार्टी (सुहेल देव) की जनसभा में ओमप्रकाश राजभर ने कहा अब सिर्फ जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा। इसे अलावा उन्होंने विवेक तिवारी की हत्या और उनके परिवार को मिले मुआवजे पर सवाल उठाते हुए इसे जाति से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जाति देखकर मुआवजा बांट रही है। उन्होंने कहा गरीबों की सेवा करना ईश्वर से बड़ी सेवा है। अगर अमित शाह ने मेरे गरीबों से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया तो पूर्वांचल में भाजपा का आने वाले चुनाव में खाता नहीं खुलने दूंगा। मैं गरीब, पिछड़ा, मजबूर आदि लोगों के हक और न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहा हूं।
राजभर ने इसके अलावा विवेक तिवारी हत्याकांड़ पर भी योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि, सरकार में जाति देखकर मुआवजा बांटा जा रहा है। अगर पंडित जाति का मरता है तो 30 लाख, ठाकुर है 25 लाख, यादव है तो 15 लाख तक मुआवजा दिया जाता है लेकिन दलित, चौहान, गड़रिया राजभर, वैश्य या अन्य जाति के हैं तो सरकार के खजाने में पैसा ही नहीं रहता। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार निम्न जातियों की अनदेखी कर जातिवाद की राजनीति कर रही है। उन्होंने सभा में लोगों को आश्वसन दिया कि, कैबिनेट की बैठक में गरीबों के आवास व राशन कार्ड के लिए लड़ूंगा। राजभर ने योगी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हत्या के मामले में भी पुलिस गरीबों की एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है। इस सरकार में गरीब और मज़लूम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!