मुंबई, 8 जून (वीएनआई)| केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के संपर्क से समर्थन पहल के तहत बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक सलीम खान और अभिनेता नाना पाटेकर से आज मुलाकात कर रहे हैं।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि गडकरी यस बैंक के चेयरमैन राणा कपूर से भी मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने व उद्योगपति रतन टाटा और अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दो दिन बाद हो रही है। भाजपा अध्यक्ष की यह मुलाकात 'संपर्क से समर्थन' पहल के तहत 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई थी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी सलीम खान, पाटेकर और कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के शासन की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे और उन्हें इस विषय पर पुस्तिका प्रस्तुत करेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस तरह की कई और मुलाकातें प्रसिद्ध शख्सियतों के साथ इस पहल के तहत मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में आने वाले कुछ महीनों में की जाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!