नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन आह मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर गंभीर आरोप लगाए। निर्मला सीतारमण ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 25 जनवरी 2008 को फ्रांस के साथ सीक्रेसी अग्रीमेंट कांग्रेस की ही सरकार ने किया था, हम तो इसे आगे बढ़ा रहे हैं। इस अग्रीमेंट में राफेल डील भी शामिल है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी के दबाव में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील को लेकर देश से झूठ बोला है। रक्षा मंत्री ने इसके जवाब में कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने फ्रांस की सरकार के साथ सीक्रेसी अग्रीमेंट्स किया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के अध्यक्ष जब फ्रेंच प्रेजिडेंट से मिले तो क्या बात हुई, नहीं पता। गौरतलब है कि पूरा मामला राफेल की कीमत को लेकर है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने प्लेन की कीमत बढ़ा दी। रक्षा मंत्री ने आगे फ्रेंच प्रेजिडेंट एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा, 'सवाल का जवाब देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ कहा था कि आपके साथ (भारत से) कॉमर्शल अग्रीमेंट्स हैं और आपके पास प्रतिद्वंद्वी भी हैं और ऐसे में हम आपको डील की डीटेल नहीं दे सकते हैं।'
No comments found. Be a first comment here!