नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए 243 सीटों पर मतदान के नतीजे बीती रात घोषित कर दिए। जिसके बाद एनडीए ने बहुमत का जादूई आंकड़ा पार करते हुए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बिहार में एक बार फिर एनडीए की बहार है और नीतीश कुमार अगने पांस सालों के लिए मुख्यमंत्री पद पर बैठने को तैयार हैं। घोषित सीटों में से एनडीए ने पूर्णबहुमत के साथ 125 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं, राजद 75 , कांग्रेस 19, वाम 16, सहित महागठबंधन को 110 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा लोजपा को 1, एआइएमआइएम को 5, बसपा व दूसरे दलों को 1 सीटें मिली है।